Planning Department
STC image1 STC image1

स्टेट ट्रांसफार्मेशन कमीशन के तकनीकी अधिकारियों के पदों का विवरण

(समूह-क,ख एवं ग)

क्रमसंवर्गवार पदनाम
समूह-क समूह-ख समूह-ग
1 प्रमुख समन्‍वय अधिकारी शोध अधिकारीअपर शोध अधिकारी (समन्‍वय)
2 विशेषज्ञ अपर शोध अधिकारी (सांख्यिकी)सहायक शोध अधिकारी (सांख्यिकी)
3 अपर निदेशक सहायक शोध अधिकारी (समन्‍वय)
4 संयुक्‍त निदेशक
5 वरिष्‍ठ शोध अधिकारी

स्टेट ट्रांसफार्मेशन कमीशन के कार्य एवं दायित्‍व

  • राज्‍य के विभिन्‍न प्रकार के संसाधनो (भौतिक, वित्‍तीय एवं जनशक्ति) का अनुमान लगाना और राज्‍य के विकास में इनके सर्वोत्‍तम उपयोग की नीति तैयार कर सुझाव देना।
  • राष्‍ट्रीय एजेण्‍डा के उददेश्‍यों, प्राथमिकताओं के साथ ही राज्‍य की आवश्‍यकताओं, संसाधनों व क्षमता को ध्‍यान में रखते हुए क्षेत्रवार और कार्यक्रमवार अल्‍पकालीन तथा दीर्घकालीन उपायों की संरचना के साथ ही क्षेत्रीय असंतुलन को दूर करने के लिए नीतियों एवं कार्यक्रमों पर सुझाव देना।
  • जनमानस के जीवन स्‍तर में सुधार हेतु तंत्र विकसित करने तथा राज्‍य के आर्थिक और सामाजिक विकास में अवरोध उत्‍पन्‍न करने वाले कारकों को चिन्हित करने तथा विकास एजेण्‍डा पर सफल कार्यान्‍वयन हेतु समाधान ढूंढना।
  • आर्थिक सुधारों के वातावरण एवं परिप्रेक्ष्‍य में यथासम्‍भव पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पी0पी0पी0) मॉडल के माध्‍यम से उपलब्‍ध वित्‍तीय स्‍त्रोतों/संसाधनों का अनुकूलतम उपयोग हेतु सुझाव देना तथा विकास कार्यों के प्रतिफल (Outcome) का नियमित रूप से मूल्‍यांकन करते हुए सुझाव देना।
  • सूचना प्रौद्योगिकी, डिजिटल टेक्‍नोलॉजी तथा आधुनिकतम संचार साधनो का अधिक से अधिक उपयोग सुनिश्चित करने, उच्‍च तकनीकी संस्‍थाओं से समन्‍वय कर ज्ञान हस्‍तान्‍तरण का लाभ प्राप्‍त करने के लिए संसाधन केन्‍द्र (Resource Centre) एवं ज्ञान केन्‍द्र (Knowledge Hub) के रूप में कार्य करने के साथ ही विकास कार्यों की प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा करते हुए आवश्‍यक मार्गदर्शन प्रदान करना।
  • अन्‍य कार्य, जो समय-समय पर राज्‍य सरकार द्वारा सौंपे जायें।