Planning Department

स्टेट ट्रांसफार्मेशन कमीशन के तकनीकी अधिकारियों के मध्‍य कार्यविभाजन

दिनांक 23 मई, 2022 के अनुसार

अधिकारी का नाम/पदनाम आवंटित कार्य
श्री अरविन्द कुमार वर्मा,
अपर निदेशक
  • बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम
  • प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर के स्तर पर लाने का समन्वय कार्य
  • अन्य विभागीय कार्यों का समन्वय एवं उच्च स्तर से प्राप्त होने वाले विविध सन्दर्भों का निस्तारण एवं प्रभागों के साथ समन्वय का कार्य
  • एक्शन प्लान फार यू0पी0
  • जो कार्य किसी अन्य को आवंटित नहीं है। (विविध)
  • बुन्देलखंड एवं पूर्वांचल विकास निधि।
अधीनस्थ अधिकारी
श्री शान्तनु व्यास, शोध अधिकारी
  • बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम
  • लोक निर्माण विभाग
  • सिंचाई एवं जल संसाधन (वृहद एवं मध्यम सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, राजकीय लघु सिंचाई, समादेश क्षेत्र)
  • नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति (भूगर्भ जल संरक्षण, निजी लघु सिंचाई, ग्रामीण जलापूर्ति)
  • डी0पी0ए0पी0
  • प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डालर के स्तर पर लाने के सन्दर्भ में सहयोग
डा0 राजेश बाबू, शोध अधिकारी
  • बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम
  • स्टाम्प एवं पंजीयन
  • खाद्य एवं रसद
  • बांट तथा माप
  • पूर्वांचल विकास निधि से संबंधित कार्य
  • राजस्व विभाग
  • आबकारी
  • वाणिज्य कर
  • उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण
श्रीमती अरूणा सिंह, शोध अधिकारी
  • धर्मार्थ कार्य
  • सूचना विभाग
  • कार्मिक
  • न्याय
  • निर्वाचन विभाग
  • राज्य सम्पत्ति
  • परिवहन
  • बाल विकास एवं पुष्टाहार
  • महिला कल्याण
डा0 नेहा सिंह, शोध अधिकारी
  • एक्शन प्लान फार यू०पी०
  • प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डालर के स्तर पर लाने का समन्वय कार्य
  • नगर विकास
  • आवास एवं शहरी नियोजन
  • नगरीय जल सम्पूर्ति
  • पर्यटन
  • नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन
  • पशुपालन
सुश्री सुमन बाजपेई,
अपर निदेशक
  • नीति आयोग से सम्बन्धित समस्त कार्य
  • योजना समन्वय कार्य
  • महत्वाकांक्षी जनपदों का रूपांतरण कार्यक्रम
  • योजना अनुश्रवण
  • टास्क सेटिंग
  • राष्ट्रीय विकास परिषद
  • अतिरिक्त वित्तीय संसाधन
  • अनुश्रवण कार्य
  • अंतर्राज्यीय परिषद की बैठक सम्बंधी कार्य
  • विधान सभा, विधान परिषद्, लोक सभा, राज्य सभा प्रश्नों का समन्वय, संसदीय कार्य
  • शिक्षा के समस्त सेक्टर
अधीनस्थ अधिकारी
श्री रंजीत प्रताप सिंह, शोध अधिकारी
  • मा० मुख्यमंत्री जी/मुख्य सचिव स्तर पर वित्तीय स्वीकृतियों की समीक्षा बैठक कार्य
  • राज्य योजना आयोग का गठन तथा बैठक
  • योजना समन्वय सम्बंधी विधान सभा/विधान परिषद / लोक सभा/राज्य सभा प्रश्न, संसदीय कार्य का समन्वय
  • विधान परिषद/ विधान सभा सचिवालय
  • महत्वाकांक्षी जनपदों का रूपांतरण कार्यक्रम
  • 20 प्रतिशत महत्वाकांक्षी विकास खण्डों के चयन, संकेतकों का निर्धारण, डैशबोर्ड का निर्माण
  • संस्थागत वित्त
  • वित्त आयोग
  • वित्त विभाग
श्री अशोक कुमार, शोध अधिकारी
  • योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक एवं समन्वय कार्य
  • केन्द्र पुरोनिधानित योजना समन्वय / अनुश्रवण कार्य / भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की स्वीकृतियों का अनुश्रवण
  • उत्तरांचल समन्वय सम्बंधी कार्य
  • सरकारिया आयोग
  • नियोजन विभाग तथा अर्थ एवं संख्या की योजनाओं सम्बंधी कार्य, (अनुदान संख्या-40) कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग के साथ समन्वय
  • स्थलीय सत्यापन
  • प्रभागीय अध्ययनों का समन्वय
  • श्री राज्यपाल / मा0 मुख्यमंत्री / मुख्य सचिव को प्रस्तुत मासिक प्रगति रिपोर्ट
  • स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली द्वारा प्रेषित पत्र में उल्लिखित विकास कार्यों से सम्बंधित कार्य
  • नाबार्ड पोषित योजनाओं का समन्वय
  • राष्ट्रीय एकीकरण विभाग
  • राजनैतिक पेंशन
  • भूमि एवं जल संरक्षण
  • परती भूमि (सोडिक लैण्ड प्रोजेक्ट एवं आई० डब्ल्यू0एम0पी0)
श्रीमती निशा परवीन, शोध अधिकारी
  • महत्वाकांक्षी जनपद कार्यक्रम में सहयोग
  • योजना समन्वय कार्य
  • योजना अनुश्रवण
  • टास्क सेटिंग
  • अतिरिक्त वित्तीय संसाधन, अनुश्रवण कार्य
  • स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली द्वारा प्रेषित पत्र में उल्लिखित विकास कार्यों से सम्बंधित कार्य
  • ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा स्त्रोत
श्री कुणाल तिवारी, शोध अधिकारी
  • बेसिक/ माध्यमिक/ प्रौढ़/ उच्च शिक्षा / एस०सी०ई०आर०टी० / प्राविधिक शिक्षा / व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, भाषा विभाग
  • ई0पी0सी0 का कार्य
  • नीति आयोग से संबंधित कार्य नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल तथा राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठक का कार्य
  • वित्तीय स्वीकृतियों की समीक्षा बैठकों में सहयोग
  • उत्तरांचल समन्वय सम्बन्धी कार्य
ई0 अजन्ता देवी,
संयुक्त निदेशक
  • जिला योजना/विकेन्द्रित नियोजन का समन्वय कार्य
  • एस०डी०जी० गोल्स से सम्बंधित कार्यों का समन्वय
  • महामहिम राज्यपाल एवं मा० वित्त मंत्री जी का बजट भाषण
  • केन्द्रीय पुस्तकालय एवं प्रोटोकाल
  • डेवलपमेन्ट पार्टनर्स / वाह्य सहायतित संगठनों/संस्थाओं सम्बंधी समन्वय कार्य।
  • आई०जी०आर०एस० का समन्वय कार्य
  • भारत सरकार के प्रदेश में तथा प्रदेश के भारत सरकार में लम्बित प्रकरण का समन्वय कार्य।
अधीनस्थ अधिकारी
श्री शिशिर श्रीवास्तव, वरिष्ठ शोध अधिकारी
  • आहरण एवं वितरण अधिकारी
  • केन्द्रीय पुस्तकालय का कार्य
  • महामहिम राज्यपाल/मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणा की समीक्षा से सम्बंधित कार्य
  • गृह पुलिस
  • कारागार, होमगार्ड्स, नागरिक सुरक्षा गृह पुलिस, गोपन विभाग (राज्यपाल सचिवालय / राजस्व विशिष्ट अभिसूचना
  • सतर्कता विभाग
  • मानव सम्पदा पोर्टल
डा0 राजश्री चौधरी, वरिष्ठ शोध अधिकारी
  • जिला योजना/विकेन्द्रित नियोजन का समन्वय कार्य
  • एस०डी०जी० गोल्स से सम्बंधित कार्यों का समन्वय
  • महामहिम राज्यपाल एवं मा० वित्त मंत्री जी का बजट भाषण, डेवलपमेन्ट पार्टनर्स/वाह्य सहायतित संगठनों/संस्थाओं सम्बंधी समन्वय कार्य
श्री मनोज कुमार गुप्ता, शोध अधिकारी
  • भारत सरकार के प्रदेश में तथा प्रदेश के भारत सरकार में लम्बित प्रकरण का समन्वय कार्य
  • नियोजन विभाग की वेबसाइट हेतु नोडल अधिकारी
  • मानव सम्पदा पोर्टल
  • आई०जी०आर०एस० का समन्वय कार्य
श्री सहारा चन्द संगम, शोध अधिकारी
  • प्रोटोकाल
  • कला एवं संस्कृति
  • खेलकूद एवं युवा कल्याण
  • समन्वय विभाग
  • भण्डार एवं भण्डारागार
  • सामान्य प्रशासन तथा केन्द्र राज्य समन्वय आयोग (पुंछी आयोग)
डा0 सज्जाद अहमद, शोध अधिकारी
  • गन्ना विकास
  • मत्स्य पालन
  • सहकारिता
  • दुग्ध विकास
  • भूतत्व एवं खनिकर्म ।
डा0 पुष्पेन्द्र कुमार, शोध अधिकारी
  • कृषि
  • कृषि विपणन एवं निर्यात प्रोत्साहन तथा मण्डी परिषद
  • कृषि शिक्षा एवं शोध
  • समाज कल्याण (एन०एस०ए०पी०, अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, अल्पसंख्यक कल्याण, पिछड़ी वर्ग कल्याण
  • भारत सरकार के प्रदेश में तथा प्रदेश के भारत सरकार में लम्बित प्रकरण / सन्दर्भ का समन्वय कार्य
श्री तरून कुमार पंडित शोध अधिकारी
  • वृहद एवं मध्यम उद्योग
  • एन0आर0आई0
  • सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग
  • रेशम उद्योग
  • खादी एवं ग्रामोद्योग
  • हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग
  • सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स
  • मुद्रण एवं लेखन
  • सार्वजनिक उद्यम विभाग
श्री अनिरूद्ध प्रताप सिंह,
संयुक्त निदेशक
  • मंथन एवं विभागीय मंथन का सम्पूर्ण समन्वय कार्य-प्रत्येक जनपद के मण्डल मुख्यालय के जनपद की रैंकिंग हेतु प्रदर्शन संकेतकों का चयन इत्यादि कार्य
  • ई०पी०सी० से संबंधित कार्य।
  • बुन्देलखंड एवं पूर्वांचल विकास निधि
  • त्वरित आर्थिक विकास योजना
  • बुन्देलखण्ड पैकेज
  • क्रिटिकल गैप्स योजना
  • मानव सम्पदा पोर्टल का समन्वय
  • यूनीसेफ सम्बंधी कार्य
अधीनस्थ अधिकारी
श्री बृज भूषण, वरिष्ठ शोध अधिकारी
  • मंथन एवं विभागीय मंथन कार्यक्रम
  • श्रम
  • सेवायोजन
  • सचिवालय प्रशासन विभाग
  • प्रशासनिक सुधार विभाग
  • त्वरित आर्थिक विकास योजना
  • नियोजन विभाग (आर्थिक गणना, उषा योजना, एस०एस०एस० योजना, राष्ट्रीय प्रतीक सर्वेक्षण सहित)
श्री लाल बहादुर यादव, वरिष्ठ शोध अधिकारी
  • बुन्देलखण्ड पेर्कज
  • क्रिटिकल गैप्स योजना
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभागं
  • रिमोट सेंसिंग
  • नागरिक उड्डयन
  • त्वरित आर्थिक विकास योजना
श्री हरि ओम शुक्ल, शोध अधिकारी
  • वन विभाग
  • ग्रामीण अभियंत्रण सेवा
  • ग्राम्य विकास
  • पंचायती राज
  • बुन्देलखंड विकास निधि से संबंधित कार्य
  • ग्रामीण स्वच्छता
  • गरीबी रेखा का निर्धारण
  • अध्ययन एवं सेमिनार
डॉ0 बृजेन्द्र कुमार, शोध अधिकारी
  • बुन्देलखण्ड पैकेज
  • क्रिटिकल गैप्स योजना
  • चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
  • चिकित्सा शिक्षा
  • पी०जी०आई०
  • खाद्य एवं औषधि प्रशासन
  • आयुष विभाग (होम्योपैथी, आयुर्वेद एवं यूनानी सेवायें)
  • जलवायु एवं पर्यावरण विभाग